मानसून से पहले कार्य योजना तैयार करें : डीएम

Spread the love

संवाददाता, उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से तहसील स्तर के अधिकारियों बैठक ली। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि मानसून से पहले जो तैयारियां की जानी है, उसकी कार्य योजना तैयार लें। ताकि मानसून के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। तहसील स्तर पर उपलब्ध आसका लाइट, पैलीगन लाइट, सर्च एवं हेड लाइट आदि उपकरणों की जांच करें। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र जहां नदियों को पार करने के लिए ट्राली संचालित है, उन सभी ट्रॉलियों की रस्सी व तार आदि का मजबूती से परीक्षण करवा लें।ऑलवेदर सड़क निर्माण के कारण नए भूस्खलन जोन बनने की प्रबल संभावना है। इसके लिए चिन्हित डेंजर जोन व भूस्खलन जोन पर जेसीबी मशीन व पर्याप्त संसाधन तैनात करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि आपदा व सीमावर्ती क्षेत्र के लिहाज से इस बार आराकोट में स्थायी चौकी खोली गई है। तथा चौकी इंचार्ज की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *