नई दिल्ली ,एजेंसी। संसद के मानसून सत्र के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। यह अगस्त के दूसरे हफ्ते तक चलेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को ही है।
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 115 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने इस संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि चुनावों के लिए 15 जून से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 29 जून को समाप्त हो गई। एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का नामांकन पूरी तरह से वैध पाया गया है।
उन्होंने बताया कि तय अवधि के दौरान कुल 115 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से 26 उम्मीदवारों से संबंधित 28 नामांकन पत्र प्रस्तुति के समय ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अधिनियम 1952 की धारा 5 बी (4) के तहत खारिज कर दिए गए। इन सभी नामांकन पत्रों के साथ मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नहीं थी।