ईवीएम और वीवीपैट्स वेयर हाउस स्यालीधार का मासिक व त्रैमासिक निरीक्षण
अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी एस मर्तोलिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार जनपद के ईवीएम और वीवीपैट्स वेयर हाउस स्यालीधार, अल्मोड़ा का आगामी 06 दिसम्बर के अपराह्न 02रू00 बजे जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर द्वारा माह दिसम्बर, 2023 हेतु मासिक व त्रैमासिक निरीक्षण किया जाना है। उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्पादनार्थ जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत ईवीएम, वीवीपैट्स के जागरूकता, परिचितता और आसानी के लिए डिजिटल आउटरीच और अभिनव, भौतिक आउटरीच को बढ़ावा दिए जाने क लिए प्रत्येक ग्राम, मोहल्लों, हैमलेट, अनुभागों आदि में सुव्यवस्थित ढंग से ईवीएम, वीवीपैट्स का अवेयरनेस डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम 07 दिसम्बर, 2023 से माह फरवरी, 2024 के अन्त तक सम्पादित कराया जना है, जिस हेतु जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों को वेयर हाउस में ट्रेनिंग एंड अवेयरनेस हेतु पृथक से रखी गयी मशीनों में से ईवीएमध्वीवीपैट्स आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जानी प्रस्तावित है। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उनकी उपस्थिति अति वांछनीय है।