पिथौरागढ़। मानस ऐकेडमी में मासिक न्यूज लेटर मानस गंगा का एक कार्यक्रम में विमोचन किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.एके गुंसाई ने बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की है। स्कूल में सबसे पहले ईश वंदना का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। न्यूज लेटर के संपादक एसएस बोहरा ने कहा की स्कूल के प्रबंधक की प्रेरणा से इसका प्रकाशन किया गया है। इससे छात्र व शिक्षक लाभांवित होंगे। स्कूल के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत ने कहा कि यह दिन स्कूल के इतिहास में महत्वपूर्ण है। कहा कि 21अप्रैल 2003को 42बच्चों के साथ स्कूल खोला गया था। आज इस स्कूल के छात्र सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के विकास में संरक्षिका कमला पंत के योगदान को उन्होंने उल्लेखनीय बताया।पीटीए अध्यक्ष केसी कसन्याल ने शिक्षकों व प्रबंधन की सराहना की।प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह बोहरा ने सभी को न्यूज लेटर प्रकाशन की बधाई दी।संचालन भावना भट्ट ने किया।