संक्रमण रोकने को ग्रामीण क्षेत्र में हो अधिक सैंपलिंग : डीएम
बागेश्वर। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक सैंपलिंग हो। इसके अलावा सीएचसी और पीएचसी में भी जांच कार्य जल्द शुरू करें। पॉजिटिव व्यक्ति को हर हाल में होम आइसोलेशन में रखें। निगरानी समिति उन बराबर नजर बनाए। मानक का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। बुधवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा जनपद में संचालित सभी सीएचसी केंद्रों में सैंपलिंग शुरू करें। जिसके लिए कार्मिकों की तैनाती एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाना हैं तो उन्हें दिया जाए। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की आशंका होती है तो उसकी तत्काल स्थानीय स्तर पर ही सैंपलिंग करायी जाए, यदि व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे तत्काल होम आइसोलेशन किया जाय, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कहा इसके लिए ग्राम सभा स्तर पर गठित निगरानी समिति के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग कराई जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई एवं लापरवाही न की हो। सीएमओ बीडी जोशी ने कहा वर्तमान में जनपद के सभी सीएचसी केंद्रों में सैंपलिंग करायी जा रही है। पीएचसी केंद्रों में सैंपलिंग कराने की कार्रवाई जल्द से जल्द से शुरू कराई जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।