निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 2 सौ से अधिक लोग
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के रणधार बांगर में सैनिक कल्याण बोर्ड के सौजन्य से 11 मराठा काउंटेन ब्रिगेड जोशीमठ द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 200 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गयी। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में रेजिमेन्टल डा़ ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों, गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। कहा कि ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिये सैनिक कल्याण विभाग द्वारा क्षेत्र में निरंतर ग्राम स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। इसी के तहत रणधार बांगर में बरेली से आए विशेषज्ञ रेजिमेन्टल डाक्टर व डा़मोनिका ने क्षेत्र के 200 से अधिक मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा डक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र राणा, मोर सिंह धिरवाण, कमल मेंगवाल, पूर्व क्षेपंस भीमसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।