स्वरोजगार के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों ने किए आवेदन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार की ओर से वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड़ में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कैंप में एक दर्जन से अधिक लोगों ने स्वरोजगार के लिए आवेदन किया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि कैंप के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे की क्षेत्रीय युवा आत्मनिर्भर बन सके। मुख्यमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमईजीपी, के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक लोगों के आवेदन पत्र कनिष्ठ सहायक जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक शशि भूषण, नवनीत नेगी, कमल रावत ने भरे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 37, वार्ड नंबर 38, वार्ड नंबर 39 के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार के लिए अपना आवेदन पत्र जमा करवाए। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि जिन्होंने आवेदन किया है जो भी धनराशि जिस काम के लिए आप लोन ले रहे हैं उसी कार्य के लिए उसका इन्वेस्ट करें जिससे अपनी आर्थिकी मजबूत हो सके। इस दौरान उन्होेनें अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पार्षद सुखपाल शाह, नॉमिनेट पार्षद परशुराम, पूर्व प्रधान वार्ड नंबर 37 पुष्पा देवी शाह, राजेंद्र सिंह चौहान, चंद्रपाल शाह, हरि सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, सीएससी सेंटर प्रबंधक संदीप कुमार, सीएससी सेंटर किशनपुर प्रबंधक संजय द्विवेदी, दुर्गा दत्त, सुरेंद्र सिंह पंवार, महिला मंगल दल की अध्यक्षा रामेश्वरी देवी, जगदीश प्रसाद, नयन सिंह, बलबीर सिंह, दिगंबर, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।