पहले दिन एक हजार से अधिक ने दी मुख्य परीक्षा
हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन बीएससी बटनी और मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा हुई। एमबीपीजी और महिला डिग्री कलेज में दोनों परीक्षाओं में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार परीक्षा हो रही है। एमबीपीजी कलेज में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक की पहली पाली में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की बटनी और मैथ्स विषय की परीक्षा हुई। बटनी में 500 से अधिक और मैथ्स में साढ़े 400 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं, महिला कलेज में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई बीएससी प्रथम सेमेस्टर मैथ्स की परीक्षा में 99 और बटनी में 155 छात्राएं उपस्थित हुईं। सात अनुपस्थित रहीं। एमबीपीजी के परीक्षा प्रभारी ड़ महेश कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।