साढ़े छ: हजार से अधिक छात्रों ने दी पीजी प्रवेश परीक्षा
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। 8 जुलाई से शुरू हुई पीजी प्रवेश परीक्षाएं 6 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई। गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि 8 जुलाई से 13 जुलाई तक 58 विषयों में के लिए चली स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर में चार पालियों में संपन्न हुई। बताया कि पीजी प्रवेश परीक्षा में कुल 10325 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 6741 छात्र-छात्राएं पीजी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित हुए। जबकि 3584 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। (एजेंसी)