उत्तराखण्ड में पौने तीन सौ से अधिक देव वन : त्रिवेंद्र

Spread the love

धारी देवी में की देव वन की शुरूआत, रोपे विभिन्न प्रजाति के पौधे
श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को धारी देवी मंदिर को जाने वाले रास्ते के दोनों ओर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इस अभियान का नेतृत्व करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हमारे राज्य में देव वनों की परिकल्पना पहले से ही रही है। करीब पौने तीन सौ से अधिक देव वन राज्य में हैं। कहा इन वनों में किसी भी प्रकार के हथियार निषेध हैं। इसी परिकल्पना को पुन: जागृत करने के लिए धारी वन की शुरूआत की गई है।त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि मेरा गांव, मेरा वन के संकल्प के तहत शुरूआत की गई धारी वन में स्थानीय लोग भी सहभागी रहेंगे। उन्होंने बताया कि संकल्प तरु फाउंडेशन के जरिए इस धारी वन को बृहद स्वरूप मिलेगा। कहा पांच साल तक फाउंडेशन द्वारा इन पौधों का संरक्षण किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में धारी वन के रूप में एक अभियान शुरू हुआ है। जिसमें स्थानीय विधायक होने के नाते वह पूरा सहयोग देंगे। अभियान के पहले दिन विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। इस अभियान में आनंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं, भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों सहित संकल्प तरु फाउंउेशन का सहयोग रहा। इस मौके पर गढ़वाल विवि के प्रो. एमपीएस बिष्ट, संकल्प तरु के अपूर्व भंडारी, डा. उत्तम भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, गणेश भट्ट, पंकज सती आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों को परोसा भोजन
श्रीनगर गढ़वाल : धारी वन के शुभारंभ पर पौधरोपण के बाद सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया गया था। जिसमें कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आनंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को भोजन परोसा। जिससे छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए। इससे पूर्व धारी देवी मंदिर में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पूजा-अर्चना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *