अवैध रूप से संचालित हो रही मस्जिद व मदरसा
श्री राम युवा वाहिनी ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लकड़ी पड़ाव में अवैध रूप से मस्जिद व मदरसा संचालित होने का आरोप लगाते हुए श्री राम युवा वाहिनी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कहा कि इस संबंध में पूर्व में प्रशासन को पत्र दिया जा चुका है। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शनिवार को श्री राम युवा वाहिनी के सदस्यों ने झंडाचौक से तहसील परिसर तक आक्रोश रैली निकाली। तहसील में पहुंचने के बाद उपजिलाधिकारी को पत्र दिया गया। वाहिनी के अध्यक्ष दीपक बजरंगी ने कहा कि ग्राम पनियाली तल्ली लकड़ी पड़ाव में अवैध रूप से तीन मस्जिदों का निर्माण करवाया गया है। इन मस्जिदों का नक्शा नगर निगम में पास नहीं किया गया है। साथ ही इनमे संचालित हो रहे मदरसा भी अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। यह संस्थाएं न तो कहीं पंजीकृत हैं और न ही इन्हें कोई मान्यता प्राप्त है। ऐसे में वहां किस तरह की शिक्षा दी जा रही है यह बड़ा सवाल है। कहा कि पूर्व में शिकायत के बाद भी प्रशासन ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। जिससे स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। इस मौके पर राजेंद्र, राजेश जदली, विक्रम सिंह, राज थापा, शांति गुसाईं, सुधा रावत, सरोजनी रावत, सरिता नेगी, कमला देवी, जशोदा देवी, प्रीति रावत, अनिल आदि मौजूद रहे।