कल्जीखाल ब्लॉक में ज्यादातर पुराने प्रधानों पर जताया भरोसा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आखिर शांति पूर्वक सम्पन्न हो गए। गुरुवार को देर रात तक चली मतगणना में प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही अपने-अपने प्रत्याशियों के परिणामों की प्रतीक्षा में ब्लॉक मुख्यालय के बाहर फूलमाला लेकर खड़े रहे। ब्लॉक कल्जीखाल की सबसे चर्चित सीट क्षेत्र पंचायत गुठिड़ा की रही। जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे। वह भी 200 मतों से चुनाव जीत गए।
विकासखंड कल्जीखाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य पहले निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। 21 क्षेत्र पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ, वहीं 87 ग्राम पंचायतों में 12 ग्राम निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। 74 ग्राम पंचायत प्रधानों के सीटों के लिए मतदान हुआ। जबकि ग्राम पंचायत डांगी में प्रधान पद पिछड़ी जाति महिला आरक्षित सीट होने के कारण प्रत्याक्षी न होने से प्रधान का चुनाव नहीं हुआ। क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाने में सभी कार्मिकों का सहयोग रहा। साथ उन्होंने सभी निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सीट गढ़कोट 08 से निर्दलीय प्रत्याशी सविता देवी को कुल मत 4910 प्राप्त हुए, वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती मोहिनी देवी को 2060 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी 1422 मतों से संतुष्ट होना पड़ा। वही दूसरी जिला पंचायत सीट 07 थेंर भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती कमला देवी को 3790, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती मधु देवी 2644, निर्दलीय प्रत्याशी सविता देवी को 955, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती शशि देवी को 466 से संतुष्ट होना पड़ा है।

1 वोट से चुनाव जीती गीता देवी
पौड़ी : ग्राम पंचायत पुंडोरी में गीता देवी 1 मत से दूसरी बार प्रधान का चुनाव जीती है। ग्राम पंचायत पुण्डोरी में कुल मत 96 पड़े, जिसमें गीता देवी को 38 मत पढ़े, जबकि दीपा देवी को 37, वहीं तीसरे प्रत्याक्षी शिवानी देवी को 21 मत पड़े। इस प्रकार श्रीमती गीता देवी एक वोट से जीतकर दूसरी बार प्रधान निर्वाचित हुई। कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत धारी में मदन सिंह रावत लगातार दूसरी बार ग्राम पंचायत प्रधान निर्वाचित हुए है। इससे पहले दो बार वह ग्राम प्रधान रहे है। चौथी बार प्रधान बनने वाले वह एक मात्र वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रधान हैं। उनका अनुभव और मार्ग दर्शन पहली बार नव निर्वाचित प्रधानों को मिलेगा

चौथी बार प्रधान बनें श्रीपाल नेगी
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत दिउसी से प्रधान का चुनाव श्रीमती ममता नेगी जीता है। वह रिवर्स पलायन कर ग्रामवासियों की सेवा करने दिल्ली से गांव आई है। ममता नेगी शिक्षित प्रधान है। उन्होंने कहा कि वह युवा सोच के साथ अपनी पंचायत में ग्राम स्वराज के तहत कुछ हट कर विकास करना चाहती है। ग्राम पंचायत सुतार गांव से श्रीपाल नेगी चौथी बार प्रधान बनें है। तीन बार प्रधान, एक बार क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे है और एक बार फिर चौथी बार प्रधान बनने का उनकी ग्राम पंचायत ने उन्हें अवसर दिया है।

प्रीति बनीं सबसे युवा प्रधान
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक में 22 वर्र्षीय कुमारी प्रीति सबसे युवा प्रधान बनीं है। वह ग्राम पंचायत बंगा बुगा की प्रधान निर्वाचित हुई है। प्रीति के माता-पिता भी पूर्व में प्रधान रह चुके है। वहीं क्षेत्र पंचायत सीट बिलखेत 10 से श्रीमती प्रिया ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है। वह कल्जीखाल ब्लॉक में सबसे कम उम्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *