कौसानी में लगे अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब
बागेश्वर। भारत का स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्घ सुमित्रानंदन पंत की जन्मस्थली कौसानी में गर्मियों में देश तथा विदेश से पर्यटक आते हैं, लेकिन यहां लगी अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हैं। पर्यटक रात को अपने मोबाइल से उजाला कर अपने-अपने होटलों की ओर जाते हैं। सफाई व्यवस्था भी बदहाल है, व्यापारियों की माने तो जिला पंचायत यहां के होटलों से टैक्स वसूलती है, लेकिन उन्हें पर्याप्त व्यवस्था देने में नाकाम साबित हो रही है।
कौसानी बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के बर्डर पर बसा हुआ है। कुछ हिस्सा अल्मोड़ा और अधिकतर हिस्सा बागेश्वर जिले में आता है। यहां करीब 40 होटल हैं, इसके अलावा राज्य अतिथि गृह, कुमंविनि का विश्राम गृह के अलावा जिला पंचायत, लोनिवि तथा वन विभाग का डाक बंगला भी यहां पर है। होटल कारोबारी पूरन सिंह दोसाद, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बबलू नेगी ने जिला प्रशासन पर पर्यटकों को आवागमन में हो रही दिक्कतों को दूर करने की मांग की है। दोसाद ने बताया कि उन्होंने पूर्व में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर की थी, इसके बाद बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के जिलाधिकारियों को नगर में स्ट्रीट लाइटों को लगाने के आदेश मिले थे। परंतु अब पोलों पर लगे अधिकतर स्ट्रीट लाइट शो पीस बन गईं हैं।