पिथौरागढ़। मोस्टमानू मेला कमेटी ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी को मोस्टमानू मेला महोत्सव का निमंत्रण दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व मोस्टामानू मेला कमेटी संयोजक बिरेंद्र बोहरा ने 27 से 29 अगस्त तक होने वाले मोस्टमानू मेला महोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया। कहा कि 28 अगस्त को मुख्य डोला उठेगा। मेले में गायक फौजी ललित मोहन जोशी , दर्शन दानू, कैलाश कुमार सहित अन्य सांस्कृतिक दल,स्थानीय कलाकार,स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जाधारी गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, भाजपा उपाध्यक्ष इंद्र सिंह लुंठी, उमेश महर, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोज सामंत, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, भाजपा नेता ललित जोशी,नीरज मौजूद रहे।