जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ के तीसरे दिन हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्घाटन मुकाबले में इंटर कालेज मोटाढांक ने इंटर कालेज रिखणीखाल को हराया।
कोटद्वार के राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिन अंडर-14 बालक वर्ग के हाकी मुकाबले में इंटर कालेज मोटाढांक ने रिखणीखाल को 3-0 से हराया। मोटाढाक की ओर से कृष्ण, शशांक व सूरज ने गोल दागे। अंडर-17 बालक वर्ग में इंटर कालेज द्वारीखाल ने स्पोट्र्स स्टेडियम की टीम को 5-2 से हराया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी प्रवीण बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मो. आरिफ, दिनेश चौहान, विनोद, नरेश देवरानी आदि मौजूद रहे।