मोटर मार्ग निर्माण को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का बेटा आमरण अनशन पर बैठा
बागेश्वर। पालड़ीछीना-जैन करास-कनगाड़छीना मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा है। इस मांग को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र सेवानिवृत्त नायब सूबेदार फतेह सिंह करायत ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने शासन और प्रशासन पर सालों से अनदेखी करने का आरोप लगाया। लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही अनशन समाप्त करने की चेतावनी दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र सिंह करायत के नाम पर बन रही 12 किमी लंबी सड़क का जैन करास से कनगाड़छीना तक पांच किमी का निर्माण अधर में लटका है। कई बार क्षेत्रवासियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारियों ने शासन और प्रशासन को ज्ञापन दिया, लेकिन सड़क का काम शुरू नहीं हो सका। करायत ने कहा कि कि मोटर मार्ग 10 साल से बन रहा है। अब तक केवल सात किमी सड़क ही काटी जा सकी है। पांच किमी सड़क का कटान बाकी है। काटी गई सड़क में डामरीकरण भी किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस बार सड़क के लिए आर-पार की लड़ाई होगी। जब तक शासन और प्रशसन की ओर से जल्द सड़क को लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन जारी रहेगा। ग्राम प्रधान मोहन सिंह करायत, अनीता देवी, ललिता रौतेला, पूजा देवी, शंकर करायत, ठाकुर सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गांवों के लोगों ने अनशन के समर्थन में धरना दिया।
पूर्व विधायक फर्स्वाण ने दिया आंदोलन को समर्थन
सड़क निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे के आंदोलन को पूर्व विधायक फर्स्वाण ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने आंदोलन स्थल पर जाकर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में लोग खासे परेशान हो गए हैं।