हत्यारों की गिरफ्तारी को कोतवाली के चक्कर काट रहे मां-बेटे
दो अक्टूबर को मालन नदी में पुलिस ने किया था व्यक्ति का शव बरामद
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
मालन नदी में मिले व्यक्ति के शव के मामले में बीस दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक की पत्नी व बेटा कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं। आरोप है कि मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर दिया। लेकिन, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की।
दस अक्टूबर को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी से पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को बरामद किया था। मृतक की पहचान उमराव नगर निवासी राकेश पाल (55) के रूप में हुई थी। मामले में मृतक के पुत्र अमन पाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए एक युवती पर उनके पिता की हत्या का आरोप लगाया था। अमन का आरोप था कि उक्त युवती से उनके पिता का पैसों का लेनदेन चल रहा था। अमन की तहरीर पर पुलिस ने युवती समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था। शनिवार को कोतवाली में पहुंची मृतक की पत्नी व बेटे ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि अब तक पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी भी नहीं कर पाई है। नतीजा परिवार के सदस्य कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं। हर बार परिवार को जांच करने की बात कही जाती है। लेकिन, धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा हे। कहा कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिवार आंदोलन को मजबूर होगा।