धूमधाम से निकली मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा, नम आंखों से दी मां को विदाई
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में शुक्रवार को मां नंदा-सुनंदा के डोले की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। बुधवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार को बारिश के बीच मां नंदा-सुनंदा के डोले की शोभायात्रा निकाली गई। बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नगर के बाजारों में लोगों ने घर की छतों, बालकनी से मां के दर्शन किए। जगह-जगह महिलाओं ने डोले पर पुष्प वर्षा और अक्षत अर्पित कर मां नंदा-सुनंदा को भावभीनी विदाई दी। शोभा यात्रा में शामिल लोग मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के लिए पूरा शहर उमड़ा। इससे पूर्व मंदिर में मां नंदा-सुनंदा की आरती की गई। जिसके बाद बारिश के बीच शंख ध्वनि के साथ नंदादेवी मंदिर में शोभा यात्रा परिक्रमा के बाद विदा की गई। यहां से शोभा यात्रा बसंल गली, शिखर तिराहा से माल रोड होते हुए मुख्य बाजार से कैंट होते हुए दुगालखोला पहुंची। जगह-जगह पर मां नंदा-सुनंदा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। भगवती मंदिर को मां नंदा सुनंदा का मायका भी कहा जाता है। जिसके बाद विधि-विधान से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया।