दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार
रुड़की। कस्बा झबरेड़ा से दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व उसकी पत्नी घर से बाजार जाने के लिए कह कर निकली थी। काफी देर बाद भी घर वापस न आने पर उसने अपने परिजनों के साथ कस्बा और अन्य जगह पता किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बाद में पता चला कि मोहल्ला निवासी एक युवक भी उसी समय से गायब है तथा महिला इस युवक के साथ गई है। महिला की शादी 16 वर्ष पूर्व हुई थी। महिला के 15 और 13 वर्षीय दो बच्चे भी हैं। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला की तलाश की जा रही है।