कपकोट में क्रमिक अनशन पर बैठीं मातृशक्ति

Spread the love

बागेश्वर। काफली-कमेड़ा मोटर मार्ग सुधार करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर काफली कमेड़ा जन संघर्ष समिति का क्रमिक अशन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बार आंदोलन की बागडोर मातृशक्ति ने संभाली। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सड़क ठीक नहीं होने का दंश यहां की महिलाओं को ही अधिक झेलना पड़ता है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी वह चुप नहीं बैठेंगे। बुधवार को समिति के बैनर तले महिलाएं पंचायत भवन के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ पुष्पा देवी, खष्टी देवी, पुष्पा, राधा और परमेश्वरी देवी अनशन पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। सड़क नहीं होने से यहां न तो एंबुलेंस आती है और न ही गैस वाहन। गर्भवती महिलाओं तथा चोटिल लोगों को मुख्य मार्ग तक ले जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पलायन के चलते गांव में युवा भी नहीं हैं। यदि सड़क ठीक होती तो वह वाहन में बैठाकर मरीजों को आसानी से अस्पताल ले जा सकते हैं। उन्होंने विभाग पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोपी लगाया है। इस मौके पर चामू सिंह देवली, नंदन सिंह दानू, प्रवीण सिंह, प्रताप सिंह तथा भगवत सिंह ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *