जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : पोखड़ा ब्लॉक के इंटर कॉलेज लियाखाल में गुरूवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति की स्थापना की गई।
मंच का निर्माण और मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना वरिष्ठ लिपिक मंजू नेगी द्वारा की गई है। गुरूवार को मूर्ति की स्थापना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपक रावत, पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल रावत ने मंजू नेगी का आभार व्यक्त किया। कहा कि शिक्षा के मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित होने से हम सभी लोग काफी खुश हैं। सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापना से पूजन अर्चन होगी और इस शिक्षा के मन्दिर व इसमें पढ़ने वाले बच्चों का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजपाल रावत सिलेथ, नरेंद्र रावत कमेडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश ढौंडियाल, मनोहर पंत, मनोज नौटियाल, देवेन्द्र रावत, उमेश सुंदरियाल, पंकज ढौंडियाल आदि मैजूद रहे।