प्रसूता को एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा
उत्तरकाशी। जिला अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता को गंभीर प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को जिला प्रशासन ने एयरलिफ्ट करके हायर सेंटर भेजा। जिस कारण प्रसूता की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, चिन्यालीसौड़ के बादसी गांव निवासी वंदना (26) को गंभीर प्रसव पीड़ा हुई। सोमवार को परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डक्टरों ने जटिल प्रसव पीड़ा के कारण प्रसूता के सफल उपचार से मना कर दिया। जिसके बाद यमुनोत्री विधानसभा के किसी कार्यकर्ता ने विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल को स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बताई। जिसके बाद जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित परिवार एवं चिकित्साधिकारी तथा उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग से समन्वय कर महिला को दोपहर में एयर एम्बुलेंस से उपलब्ध कराते हुये आईटीबीपी मातली हेलीपैड से एम्साषिकेश के लिए रेफर किया गया।