सीता माता की डोली स्नान को पहुंची देवप्रयाग
नई टिहरी : माता सीता की डोली उनकी भू समाधि स्थल फलस्वाड़ी पौड़ी से ढोल नगाड़ों के साथ भगवान राम की तप स्थली देवप्रयाग में गंगा स्नान को पहुंची। सुप्रसिद्ध मनसार मेले से पहले सीता माता की डोली मंगलवार को दिव्य कलश व ध्वज के साथ देवप्रयाग संगम स्थल पर पहुंची। गंगा स्नान के बाद डोली श्री रघुनाथ मन्दिर पहुंची। जहां माता सीता व भगवान राम की संयुक्त पूजा की गई। सीता माता मन्दिर समिति अध्यक्ष सुनील लिंगवाल ने बताया कि पिछले वर्ष से सीता माता परिपथ से सीता माता की डोली निशान सहित ले जाने की शुरुआत की गयी है। (एजेेंसी)