मारपीट के मामले में मां-बेटे गिरफ्तार
नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने मारपीट के मामले में मुरादाबाद निवासी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में मल्लीताल क्षेत्र में मारपीट व धमकी दिए जाने का मामला दर्ज था। मामले में आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट के निर्देशों के क्रम में पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी। इधर, गुरुवार रात पुलिस ने मुरादाबाद निवासी शकीला तथा उसके बेटे शाने आलम को घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।