जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान साइंस चैलेंज प्रतियोगिता में मदरलैंड अकादमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शांतिबल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के 12 सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि लैंसडौन विस के विधायक दिलीप सिंह रावत ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए गोविंद बल्लभ पंत इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी की बायो टैक्नोलाजी विभाग की हेड डा. ममता बौठियाल ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के ज्ञान को बढ़ाना है। इस दौरान साइंस चैलेज प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में मदरलैंड अकादमी ने प्रथम, शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज ने द्वितीय व बाल भारती पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। जूनियर वर्ग में शांति बल्लभ मैमोरियल इंटर कालेज ने प्रथम, मदरलैंड अकादमी ने द्वितीय व हैप्पी चिल्ड्रन अकादमी गाड़ीघाट ने तृतीय स्थान पाया। वरिष्ठ वर्ग में मदर लैंड अकादमी ने प्रथम, शांति बल्लभ मैमोरियल इंटर कालेज ने द्वितीय व बाल भारती पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, विज्ञान यंत्र प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में सिद्धबली पब्लिक स्कूल प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वितीय व शांति बल्लभ मैमोरियल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। जूनियर वर्ग में शांति बल्लभ मैमोरियल इंटर कालेज, ग्रीन वुड अकादमी व सिद्धबली पब्लिक स्कूल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल ने प्रथम, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व सिद्धबली पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके निशा रावत, रश्मि उनियाल, भगवान सिंह, यजुर्वेद सिंह रावत, बाबू लाल, संदीप बिष्ट, बृजेश उपाध्याय, अनिल कुमार, दीपक नौटियाल, दीपक जदली, वरूण कुमार भदोला, शिव प्रसाद कुकरेती, वासबानंद ध्यानी, सीपी डोबरियाल, डा. वीवीएस रावत, संजय रावत, कमलेश रावत, मधुमिता जखमोला, सुषमा कुकरेती आदि मौजूद रहे।