मां के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की हुई पूजा, कन्या जिमाई कर लिया आशीर्वाद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवरात्रि की नवमी पर मां भगवती के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने कन्या पूजन कर अपने देश व परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर व घरों में विशेष पूजन के साथ हवन भी करवाया गया।
कोटद्वार स्थित सुखरो देवी मंदिर, नौ दुर्गा माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों को नवमी की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से सजाया गया था। सुबह से ही भक्त मां के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंच रहे थे। भक्तों ने घंटों लाइन में खड़े रहकर दुर्गा मां का आशीर्वाद लिया। घर व मंदिरों में विशेष पूजन के साथ ही हवन भी करवाया गया। व्रत रखने वालों ने घरों में कन्या जिमाई कर आशीर्वाद लिया। वहीं, पाटीसैंण स्थित ज्वाल्पा देवी मंदिर में भी रामनवमी पर उत्साह बना हुआ था। मंदिर में मां दुर्गा की विशेष पूजा की गई। ज्वाल्पा मंदिर से दूर-दूर से भक्त मां के दर्शन को पहुंच रहे थे।