जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल थलीसैंण में 13 मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को विद्यालय में कमला नेहरू पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विगत वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले 13 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कमला नेहरू पुरस्कार उत्तराखंड सरकार द्वारा मेधावी छात्रों की माताओं को दिया जाने वाला सम्मान है। यह पुरस्कार उन माताओं को दिया जाता है जिनके बच्चे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा देवी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती दौथी देवी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश मुक्ला आदि उपस्थित रही।