मातृसम्मेलन में शिशुओं की माताओं ने जीते मैडल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महादेव सरस्वती शिशि विद्या मंदिर हाईस्कूल जशोधरपुर में मातृसम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शिशुओं की माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर माताओं ने मैडल जीते।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक जितेंद्र चंद्र डोबरियाल, पुष्पा सती, अंजली उनियाल, मनीषा बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार केमनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिशुओं के विकास में मॉ की मुख्य भूमिका कैसे होनी चाहिए विषय पर विस्तार से चर्चा की। आचार्य अशोक कुमार द्वारा सम्मेलन में 45 सेकेन्ड में अधिकतम सब्जियों व रिश्तों के नाम बताने की प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमें 20 सब्जियों के नाम बताकर अंजली उनियाल विजेता व 19 सब्जियों के नाम बताकर ऋतु ध्यानी उपविजेता रही। रिश्तों में 26 नाम बताकर श्रेया डबराल विजेता व 25 नाम बताकर आरती नैथानी उपविजेता रहीं। प्रतियोगिता में 15 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रबन्धक जितेन्द्र चन्द्र डोबरियाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिशुओं को शिक्षा कैसे देनी है इस बारे में बताया जा रहा है। इस मौके पर आचार्य भूपेन्द्र आदि मौजूद रहे। मंच संचालन प्रियंका उनियाल ने किया।