ऊर्जा संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत नवयुग पब्लिक स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण के संबंध में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या नीलम नेगी व उप प्रधानाचार्य सम्राट रावत ने अपने-अपने संबोधन में ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा संरक्षण को राष्ट्र की प्रतिबद्धता बताया। साथ ही सभी छात्रों को ऊर्जा का कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान शिक्षक राजेश कुकरेती, रजनीश कुमार, प्रदीप रावत, मनीषा शर्मा ने सार्योदय योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि भारत एलईडी बल्व के उपयोग से हर वर्ष 125 मिलियन टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी कर रहा है। जिससे भारत अपने लक्ष्य आने वाले वर्ष 2030 तक अपनी कुल ऊर्जा खपत का 50 प्रतिशत ग्रीन ऊर्जा से पूर्ण करेगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन शिक्षिका नेहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *