छात्रों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित
चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चमोली जिले के पूर्व सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरविंद चौहान ने कहा कि रक्तदान से न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहानुभूति का विकास होता है। शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीएन खाली, डॉ शिप्रा, डॉ. रितु, डॉ. पूनम, डॉ. नीतूदत्त नौटियाल, डॉ. सुबोध, डॉ चंद्रावती टम्टा, डॉ. हिना नौटियाल, डॉ. मदनलाल शर्र्मा, डॉ. पूनम, एनएसएस व एनसीसी कैडेट आदि शामिल रहे। (एजेंसी)