छात्रों को शिक्षा में सुधार के लिए प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजी आर परिसर में एकेडमिक बैंक क्रेडिट की जानकारी को लेकर बीएससी, बीकाम, बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के संयोजक डा. लवकेश कुमार, मुख्य वक्ता वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप पांडे ने विस्तार से सभी छात्र-छात्राओं को एकेडिक बैंक क्रेडिट के बारे में समझाया। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा में सुधार, खेल, राष्ट्रीय सेवा योजना, सांस्कृतिक कार्य सहित विभिन्न आयामों को बढ़ाने लिए व्यक्तित्व विकास एवं परिसर के विकास के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में वरिष्ठ शिक्षक प्रो. राकेश काला, प्रो. एमएस बिष्ट, प्रो. उमेश चंद्र गैरोला, प्रो. अनिता रुडोला, प्रो. रेहाना जैदी, प्रो. कुसुम डोबरियाल, डा. मनीष उनियाल, डा. नीलम नेगी, डा. सुनील कुमार, डा. नवीन चन्द्र, डा. नीलम नेगी, डा. ज्योत्सना सोनल, डा. सुनीता, डा. जया उनियाल, छात्र संघ अध्यक्ष अकित नौटियाल आदि शामिल थे।