विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में करियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन हिमाचल यूनिवर्सिटी पोखड़ा निदेशक डा. संजय ऋषीश्वर, पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक डा. संजय ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है लेकिन इससे मेहनत कर रहे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए सिर्फ डिग्री की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इसके लिए पढ़ाई में रुचि, लगन और समर्पण का भाव होना चाहिए। पीएलबी पुष्पेंद्र राणा ने विधिक सेवा से सम्बंधित साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवी प्रसाद डडवाल, पूर्व प्रधानाचार्य उम्मीद सिंह रावत मौजूद रहे। संचालन आमोद नेगी ने किया।