छात्रों को कठिन परिश्रम करने के लिए किया प्रेरित
एसजीआरआर लालपानी में मनाया बाल दिवस और एसजीआरआर का फाउंडर्स डे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अन्तर्गत श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में खेल महोत्सव संपन्न हो गया है। गुरूवार को स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में और श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के फाउंडर्स डे को धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने पंडित नेहरू एवं गुरु नानक देव के जीवनों से संबंधित प्रेरक प्रसंग साझा किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया और अपनी एक निश्चित दिनचर्या बनाकर उसे अपनाने और जीवन में लागू करने के लिए कहा। प्रधानाचार्य ने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के फाउंडर्स डे के उपलक्ष में बच्चों को दरबार साहिब के नवे गुरु श्री इंद्रेश चरण दास जी के प्रभावपूर्ण व्यक्तित्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महंत इंद्रेश चरण दास जी महान संत होने के साथ-साथ एक उच्च कोटि के विचारक थे। बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। इस मौके पर सीनियर बालक वर्ग कब्बडी में भाभा हाउस, बालिका वर्ग में आर्यभट्ट हाउस ने जीत हासिल की। बैडमिंटन प्रतियोगिता में रामानुजन हाउस की अवनी उप्रेती विजेता, आर्यभट्ट हाउस की अक्षिता उपविजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में हिमांशु ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में काव्य पुंडीर ने प्रथम और ऋषिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।