छात्रों को कक्षा में उपस्थित होने के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें कला वर्ग और विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को निरंतर कक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। संकाय की विभाग प्रभारी प्रो. प्रीति रानी ने स्टॉक प्रबंध उपयोगिता को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। डॉ. एसके गुप्ता ने कार्यशील पूंजी के माध्यम से इस विषय की उपयोगिता को स्पष्ट किया। डॉ. ऋचा जैन ने इन्वेंटरी प्रबंध के पाठ्यक्रम की उपयोगिता आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार मील का पत्थर साबित हो सकती के बारे में छात्रों को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका अग्रवाल ने किया। इस मौके पर डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. संदीप अग्रवाल सहित छात्र अंशिका भंडारी, अवंतिका सेमवाल, हर्षित चौधरी, निधि ध्यानी, फैजान, दिव्यांशु आदि मौजूद थे।