जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द हंस फाउंडेशन ने विकासखंड एकेश्वर के विभिन्न गांव में अभियान चलाते हुए लोगों को मशरूम उत्पादन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत चौधार, भैड़गांव व हलूणी में मशरूम उत्पादन की यूनिट स्थापित की गई। फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक दलीप कुलेगी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के करीब 25 गांव में 284 उत्पादक समूह सदस्यों के साथ यूनिट स्थापित की गई है। महिलाएं समूह से जुड़कर मशरूम उत्पादन कर रही है। मशरूम को बेचने के लिए सतपुली, एकेश्वर व संगलाकोटी के बाजार भेजा जाता है। 150 रुपये किलो के हिसाब से मशरूम बेचा जा रहा है। कहा कि इससे जहां पलायन रुक रहा है वहीं, ग्रामीणों को स्वरोजगार से जुड़ने का भी मौका मिल रहा है। ग्रामीण युवाओं को भी मशरूम उत्पादन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।