रैली निकालकर दैनिक जीवन में साईकिल के उपयोग हेतु प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल द्वारा विकासक्षेत्र दुगड्डा के मिनी स्टेडियम मोटाढाक में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकालकर स्थानीय निवासियों को अपने दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग हेतु प्रेरित किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल चंद्रपाल पटवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर मिनी स्टेडियम मोटाढ़ाक कोटद्वार से रवाना किया। रैली का समापन किशनपुर चौराहे पर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि साइकिल परिवहन का ऐसा विकल्प है जो मनुष्य को स्वस्थ जीवन देता है साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखता है। साथ ही शरीर के हर अंग को मजबूती प्रदान करता है। नियमित साइकिल चलाने से मनुष्य का शारारिक एवं मानसिक संतुलन भी बना रहता है। मिनी स्टेडियम मोटाढ़ाक के फुटबॉल कोच सिद्धार्थ रावत ने युवाओं को स्वस्थ रहने के प्रति जागरुक किया। कहा कि साइकिल चलाने से स्वयं को फिट रखा जा सकता है। साइकिल रैली में दुर्गापुर, घमण्डपुर, शिवराजपुर, मोटाढ़ाक, शिवपुर, कलालघाटी, उदयरामपुर आदि के युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर एनआईसी के हॉकी कोच तेजेन्द्र रावत, स्टेडियम के खिलाड़ी मनन नेगी, रुचिन गुसांई, अभिमन्यु नेगी, शंकर थापा, तनुज रावत, सोहित नेगी आदि उपस्थित रहे।