पोस्टकार्ड भेंट कर मतदान के किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला प्रशासन शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। जगह-जगह जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं पोस्टकार्ड भेंटकर मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी ब्लाक के स्वयं सहायता समूहो से जुड़ी महिलाओं को पोस्टकार्ड भेंटकर मतदान करने व करवाने की अपील की। उन्होंने ब्लाक कार्यालय के कैफेटेरिया में आधा दर्जन से अधिक समूहों की महिलाओं को वोट डालने की अपील संबंधी पोस्ट कार्ड भेंट करते हुए कहा कि लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने परिजनों व ग्रामीणों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर बीडीओ पौड़ी दृष्टि आनंद, रामेश्वरी देवी, दिव्या देवी, लक्ष्मी देवी उमा देवी, कुसुम देवी, सीमा देवी आदि मोजूद रहे।