महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी के विकास भवन में सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक ने लखपति दीदी बन चुकी महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को भी देखा और सुना। पौड़ी जिले भर में 37 जगहों पर पीएम को लोगों ने लाइव सुना। पौड़ी में 67 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही हैं। आजीविका से लेकर स्वरोजगार को अपनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। इसके बाद विधायक ने लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पौड़ी की सीडीओ अपूर्वा पांडे, जिला थेमेटिक एक्सपर्ट पूजा जुयाल, डीडीओ मनविंदर कौर, बीडीओ दृष्टि आनंद आदि भी मौजूद थे।