मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया
पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। पूजा भट्ट के नेतृत्व में टीम के सदस्य देवलालगांव व मोखलिगांव क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने लोगों से धनबल, नशा आदि के दम पर नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने की अपील की।