राठ महाविद्यालय पैठाणी में मोटिवेशनल व्याख्यान का किया आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस प्रोग्राम के तहत एक मोटिवेशनल व्याख्यान का आयोजन किया गया। कई सालो से माइंड साइंस गहन अध्ययन कर रहे प्रो. नेगी ने कहा जो कुछ तुम चाहते हो उसे तुम अवश्य प्राप्त कर लोगे, शर्त ये है कि तुम अपने माइंड को कैसे ऑपरेट करते हो। अपने मन बुद्धि एवं आत्मा को निरंतर संयमित कैसे किया जा सकता है।
मुख्य वक्ता के रूप में हेनब गढ़वाल (केन्द्रीय) विश्व विद्यालय के पूर्व डीन तथा विभागाध्यक्ष प्रो. डीएस नेगी ने हिस्सा लिया। प्रो. नेगी ने कई उदाहरणों से छात्र छात्राओं को समझाया। एक घंटे तक चले उनके व्याख्यान में विचारो और सूचनाओ, तथ्य उनके लिए मुफीद है, इसके लिए उन्होंने मन के कई चरणों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कई तरह की जिज्ञासाओं को रखा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि आज कि भागदौड़ की जिंदगी में अपने लिए कैसे समय निकालें और शान्ति अनुभव करें, इसके लिए यह विज्ञान आज की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देव कृष्ण थपलियाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ. दुर्गेश नंदिनी, डॉ. लक्ष्मी नौटियाल, डॉ. वीरेन्द्र चंद, राम सिंह नेगी, मगन सिंह भंडारी, डॉ. मंजीत सिंह भंडारी सहित शिक्षा विभाग, शारीरिक शिक्षा विभाग तथा कला संकाय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।