मोटर मार्ग का अपग्रेडेशन का कार्य शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत पैंडुला-अमरोली-कणोली मैखंडी मोटर मार्ग को सही करने का काम शुरू हो गया है। करीब 7.60 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त पुश्तों का निर्माण, मार्ग का चौड़ीकरण सहित सड़क पर डामर का टॉप कोट भी किया जाएगा। विधायक विनोद कंडारी ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के अंतर्गत 10 किमी लंबे पैंडुला-अमरोली-कणौली मैखंडी मोटर मार्ग के अपग्रेडेशन किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके लिए साढ़े सात करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत किया गया है। (एजेंसी)