बारिश से मोटर मार्ग हुए बंद
चमोली। मंगलवार रात क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से सणकोट गांव में भूस्खलन हुआ। गांव के खिलाप सिंह नेगी की आवासीय मकान को क्षति पहुंची है। ग्राम प्रधान अंशी बुटोला ने बताया कि मकान के पीछे हुए भू-स्खलन होने से मकान की दीवार और छत टूटने से घर में रखा सामान नष्ट हो गया। बारिश के कारण परखाल-सणकोट, परखाल-डुंग्री, परखाल-चोपता मोटर मार्ग के बंद रहने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे मंगलवार रात बारिश के दौरान मलबा आ जाने से बाधित हो गया था। जिसे बुधवार सुबह आठ बजे बीआरओ ने जेसीबी मशीन से मलबा साफ कर खोला। बारिश के कारण हाईवे पर कई जगहों पर जलभराव और बाजारों में मलबा भरा है।