हरिद्वार(। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय और तकनीकी समाधान कंपनी कलर्ड काऊ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते से विश्वविद्यालय के छात्रों को कंपनी में अच्छा प्लेसमेंट मिल सकेगा। कंपनी की ओर से रूपेश कुमार ने प्रतिनिधि के रूप में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि यह समझौता अकादमिक और उद्योग के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से न केवल विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि परिसर में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति भी विकसित होगी। प्रो. विपुल शर्मा, कुलसचिव ने कहा कि यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए उद्योग-उन्मुख शिक्षा के अवसर बढ़ाएगा। डॉ. सुयश भारद्वाज प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों के लिए अनेकों अवसरों का द्वार खोलेगा और विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे और सहयोग स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे विद्यार्थियों की पेशेवर प्रगति और रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर प्रो. मुरली मनोहर तिवारी, प्रो. मयंक अग्रवाल, डॉ. लोकेश जोशी आदि मौजूद रहे।