उत्तराखंड

एसएसजे विवि और अल्मोड़ा वन प्रभाग के बीच हुआ एमओयू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। एसएसजे विवि व वन विभाग के अल्मोड़ा डिवीजन के बीच शनिवार को एमओयू हुआ है। कुलपति प्रो़ एनएस भंडारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कुलसचिव ड़ देवेंद्र सिंह बिष्ट डीएफओ महातिम यादव ने एमओयू में हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कुलपति ने प्रो़भंडारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन के लिए प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। दोनों के परस्पर सहयोग से शोध कार्य, कई दशकों के महवपूर्ण दस्तावेजों के संरक्षण आदि से विद्यार्थियों व शोध कर्ताओं को लाभ मिलेगा। डीएफओ यादव ने कहा कि हमारे जंगल क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। दोनों के बीच इस करार से अब कई बिंदुओं पर एक साथ कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जो शोध की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा। यहां उल्लेखनीय है कि एमओयू से वन विभाग के अधीन वन पंचायतों के नक्शों को हाईटेक तकनीक से संरक्षित करने में मदद मिलेगी। जिससे जिले के करीब 2200 वन पंचायतों के जर्जर हुए अभिलेख एवं नक्शों को जीआईएस तकनीक से जरिए तैयार किया जाएगा।
ये रहे मौजूद – प्रो़ अनिल कुमार यादव, प्रो़ शेखर चंद्र जोशी, प्रो़ प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो़ पुष्पा अवस्थी, प्रो़ वीआर ढौडियाल, प्रो. जया उप्रेती, ड़ धनी आर्या, ड़ विभाष कुमार मिश्रा, ड़ मनमोहन कनवाल, ड़ ललित चंद्र जोशी, देवेंद्र पोखरिया, गोविंद मेर, शेर सिंह बघरी आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!