सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और यूकॉस्ट के बीच हुआ एमओयू

Spread the love

अल्मोड़ा(। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) देहरादून के बीच शनिवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौते के बाद दोनों संस्थान संयुक्त रूप से शोध कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और अकादमिक एवं मानव संसाधन के आदान-प्रदान की दिशा में कार्य करेंगे। एमओयू के अंतर्गत शोधार्थियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं की सुविधा, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सेमिनार और कॉन्फ्रेंस का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही शोध पत्रों का प्रकाशन, फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप और शोध निर्देशन की व्यवस्था भी होगी। इस सहयोग के माध्यम से पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, पारंपरिक ज्ञान, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के विश्लेषण, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस जैसे विषयों पर शोध कार्य संचालित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यूकॉस्ट के साथ हुए इस एमओयू से विश्वविद्यालय में शोध और अकादमिक गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलेगी। एमओयू पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट और यूकॉस्ट की ओर से डॉ. नवीन चंद जोशी, साइंटिस्ट इंचार्ज मानसखंड साइंस सेंटर यूकॉस्ट अल्मोड़ा, तथा डॉ. जी.सी.एस. नेगी, एमिरेट्स साइंटिस्ट मानसखंड साइंस सेंटर यूकॉस्ट स्यालीधार अल्मोड़ा ने हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रोफेसर जे.एस. रावत, एडवाइजर यूकॉस्ट एवं विजिटिंग प्रोफेसर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, और क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *