पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने ली हड़ताल वापस
चमोली। पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने अपनी डेढ़ माह से चल रही हड़ताल को खत्म करने की घोषणा कर दी है। हड़ताल खत्म होने से अब जल्द सड़कों पर टैक्सी चलने लगेंगी। टैक्सियों के चलने से सबसे अधिक ग्रामीण सड़कों को मिलेगा। पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष डा. मदन मोहन नवानी ने बताया कि सरकार द्वारा महासंघ की मांग पर वाहनों में तय नियमानुसार सौ प्रतिशत सवारी ले जाने पर सहमति दी है। साथ ही कोविड रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया। जबकि टैक्स और बीमा को लेकर महासंघ की वार्ता लगातार सरकार से हो रही है। ऐसे में लोगों की समस्या को देखते हुए फिलहाल हड़ताल वापस ली गई है। जबकि टैक्स और बीमे संबधी मांग को लेकर लगातार वार्ता और अन्य प्रकार से संघर्ष किया जाएगा। बता दें कि महासंघ ने पुराने किराए में आधी सवारी सहित कोविड रिपोर्ट और अन्य मांगों को लेकर टैक्सी-मैक्सी महासंघ की हड़ताल पिछले डेढ़ माह से जारी थी। जिससे खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित था। गांवों से लोग जरूरी कामों के लिए भी नहीं आ पा रहे थे। अब हड़ताल खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं बुकिंग या जबरन दोगुने किराए से भी निजात मिलेगी।