उपेक्षा के खिलाफ आंदोलन करेंगे: किरौला
अल्मोड़ा। द्वाराहाट में ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों पर क्षेत्र के विकास कार्यो के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया है। प्रमु किरौला ने कहा है कि उपेक्षा के खिलाफ आंदोलन करेंगे। किरौला ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में यह बात कही। कहा कि वर्तमान शासन प्रशासन में जनप्रतिनिधियों को सही सम्मान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। पत्र भेजने के बाद भी कोई जबाब विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा जल जीवन मिशन, मनरेगा सहित समीक्षा बैठकों के दौरान आयी समस्याओं को भी अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं। वह इन परिस्थितियों से क्षुब्ध हैं। उन्होंने तय किया है कि आगामी 12 अगस्त से तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।