कॉलोनी की सड़क से बंद हो डंपरों की आवाजाही
रुद्रपुर। मानपुर रोड स्थित बिष्ट कॉलोनी में सड़कों पर डंपरों की आवाजाई रोकने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन किया । आवाजाई नहीं रुकने पर आंदोलन की चेतावनी दी । मंगलवार को बिष्ट कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी में ही प्रदर्शन किया। मार्च माह में कॉलोनी की नई सड़क का निर्माण किया गया था । कॉलोनी की सड़क से रात भर खनन से भरे डंपर गुजरते हैं । जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। डंपरों का विरोध करने पर चालक मारपीट को उतारू हो जाते हैं । उन्होंने कॉलोनी की सड़क से डंपरों की आवाजाई बंद करने और क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग की है। यहां राजेंद्र बिष्ट, कुंदन सिंह, ललिता, विनय कुमार,रामेश्वरी देवी, दीपा, ममता, शैली, सरोजिनी, गीता आदि मौजूद रहे।