उत्तरकाशी)। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट परिसर में महाविद्यालय के छात्रों की अंक तालिकाओं के सुधार वाली मुख्य समस्या को लेकर बीते दो दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार देर शाम को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि यदि दिए गए समय पर छात्रों की अंक तालिकाओं में सुधार नही किया गया तो वह दोबारा महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्विद्यालय बादशाही थौल टिहरी गढ़वाल के छात्र महासंघ के अध्यक्ष निर्देश चौहान ने बताया है कि शुक्रवार शाम को हुई वार्ता में विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार दिनेश चन्द्रा द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। रजिस्ट्रार ने अगले 5 दिनों में छात्रों की अंक तालिका वाली मुख्य समस्या के समाधान करने का भरोसा दिया, जिस पर छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। साथ ही आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि यदि दिए गए समय अंतराल में छात्रों की अंक तालिका वाली गड़बड़ी को ठीक नही किया गया, तो छात्रों को मजबूर होकर दोबारा आंदोलन की उग्र करने को बाध्य होना पड़ेगा। विदित है कि राजकीय महाविद्यालय बड़कोट मे छात्र अपनी अंक तालिकाओं में विश्व विद्यालय द्वारा की गयी गड़बड़ियों के सुधार के लिए बड़कोट महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।