जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शनिवार को सुबह से ही बारिश होती रही। बारिश से शनिवार को जिले में 23 मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शनिवार को बारिश से जिले के एसएच पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल के साथ ही साकनीखेत-घौडा, गोलीधार-दोंदल, छामापनी-धौलकंडी, सतपुली-बरसूडी, नैनीडांडा-शंकरपुर, हल्दूखाल-कमांदा, टेका-केवर्स, सिमार से ग्वाड़ तल्ला, पिनानी-थापली, टेका-केवर्स, सल्डा-कुलासु मोटर मार्ग पर यातायात ठप रहा। बंद पड़े मोटर मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मोटर मार्गों पर जगह-जगह मलबा व बोल्डर आने से दिक्कतें हो रही है।